इराक के मोसुल में जबरदस्त जंग जारी है। यहां पर अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना इराक की सेना के साथ लड़कर आईएस आतंकियों को कड़ी टक्क्टर दे रही है। खबर यह भी है कि इराकी सेना से डरकर बगदादी मोसुल भाग चुका है।
वहीं दूसरी एक छोर पर इराकी सेना का कंधे से कंधे मिलाकर साथ देने वाले इरानी-कुर्द लड़ाके भी हैं। लेकिन यह सब तो हर उस जगह देखने को मिलता है जहां जंग होती है। यहां पर नई बात यह है कि इन लड़ाकों में कम उम्र की युवतियां भी शामिल हैं इस जंग में सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं। मोसुल के मोर्चे पर जुटी सेना की ड्रेस पहने इन युवतियों की गिनती भी अच्छी खासी है। यदि इनके हाथों में हथियार न हो तो इन्हें देखकर कोई नहीं कह सकेगा कि यह जंग के मोर्चे पर दुश्मन को नानी याद दिला सकती हैं।
बला की सुंदर दिखाई देने वाली यह युवतियां इस वक्त मोसुल में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के साथ हाथ दो-चार कर रही हैं। मोसुल से सटे बशिका इलाके में इन युवतियों ने अपने टेंट लगा रखे हैं और लगातार दुश्मन को करारा जवाब दे रही हैं। इन्हें देखकर अपनी आंखों पर विश्वास कर पाना काफी मुश्किल है। गोलियां की आवाज और बमों के बीच यह कुछ ऐसे पल भी निकाल लेती हैं जब इनके चेहरे पर मुस्कुराहट दिखाई दे जाती है। कुछ ऐसे पल जब यह अपने साथियों के बीच कुछ एन्जॉय करती दिखाई देती हैं। मोसुल में पिछले 13 वर्षों में छिड़ी यह जबरदस्त जंग हैं, जिसमें इराकी सेना सभी के सहयोग से लगातार आगे बढ़ रही है।
इस लड़ाई में आईएस को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। यहां तक की कई अहम ठिकानों पर भी इराकी फौज का अब कब्जा हो चुका है। अमेरिकी सेना इराकी सेना को ग्राउंड सपोर्ट दे रही है। साथ ही मिशन मोसुल को पूरा करने के लिए वह रणनीति भी बना रही है। [एजेंसी]