खंडवा : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवम् संचार विश्वविद्यालय भोपाल के विस्तार परिसर ‘‘कर्मवीर विद्यापीठ, खंडवा‘‘ में राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस के अवसर पर जनसंपर्क के क्षेत्र में कॅरियर विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। विद्यापीठ के प्राचार्य संदीप भट्ट ने पावर पाॅइट प्रजेंटेशन के माध्यम से जनसंपर्क में कॅरियर विषय पर विस्तार से बताया कि जनसंपर्क के क्षेत्र रोजगार की असीम संभावनाएं है। बतौर जनसंपर्क अधिकारी या कार्पोेरेट कम्युनिकेशन विशेषज्ञ बनने के भाषा पर पकड़ रखना आवश्यक होता है। सरकारी और प्राइवेट सेक्टर जहां सभी संस्थानों में जनसंपर्क अधिकारी आवश्यकता होती हैै। इस क्षेत्र में संभावनाएं अपार है।
जनसंपर्क अधिकारी बनने के लिए जनसंचार और पत्रकारिता के अलावा जनसंपर्क में स्नातकोत्तर होना आवश्यक है। जनंसपर्क अधिकारी का कार्य चुनौतीपूर्ण कार्य है। इस पेशे में आपको हमेशा काम करते हुए उपडेट रहना होगा। तकनीक के विकास के साथ ही यह काम और भाी आसान हो गया।
कार्यक्रम के दौरान कर्मवीर विद्यापीठ के शिक्षक श्री अभिषेक तिवारी, श्री अंकुर राजावत, श्री राहुल महाजन और श्री हर्ष उपाध्याय और श्री ओम प्रकाश चैरे के विद्यापीठ के जनसंचार विभाग, पत्रकारिता विभाग और कम्प्यूटर विभाग के छात्र-छात्राएं मौजूद थीं।