मुंबई- कॉमेडियन कपिल शर्मा मुश्किल में फंस सकते हैं। एक्टर और कमेडियन कपिल शर्मा के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मुंबई के वर्सोवा में कपिल शर्मा के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम और महाराष्ट्र रिजनल एंड टाउन प्लानिंग, एमआरटीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा ने ऑफिस बनवाने के लिए मैंग्रोव पेड़ कटवाने का आरोप है। कपिल पर आरोप है कि उन्होंने चेंज ऑफ लैंड रुल्स किया क्योंकि यहां बिना इजाजत रेजिडेंशियल को कमर्शियल नहीं कर सकते। पर्यावरण संरक्षण अधिनियम और एमआरटीपी अधिनियम के तहत कपिल के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। अंधेरी के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने बुधवार को सामाजिक कार्यकर्ता संतोष दौंडकर की शिकायत पर सुनवाई की और शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया।
जिन धाराओं के तहत कपिल शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उसमें 5 साल की सजा का प्रावधान है।