लॉक डाउन क कारण उनके घर खाने तक के लाले पड़े हुए है तो उसे गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी के मन में मानवता का भाव भर आगया। पुलिस अधिकारी ने तुरंत राशन का सामान खरीद कर जेल भेजें गए व्यक्ति के घर भेज उस परिवार की मदद की।खंडवा। कोरोना काल में बहुतसी ऐसी कहानियां आमने आ रही हैं जिसमें लोग अपने फर्ज के साथ ही अपने सवेदनाओं का भी परिचय दे रहे हैं। खंडवा के धर्मकांटा कन्टेनमेंट एरिया में दो दिन पहले एक व्यक्ति को वहां मौजूद पुलिस अधिकारी ने घूमते हुए पकड़ा। उस समय सही कारण नहीं बताने पर उसे लॉकडाउन का उलंघन करने के मामले में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया। लेकिन जैसे ही पता चला की जेल भेजें गए व्यक्ति के घर की स्थिति बहुत ही ख़राब हैं। लॉक डाउन क कारण उनके घर खाने तक के लाले पड़े हुए है तो उसे गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी के मन में मानवता का भाव भर आगया। पुलिस अधिकारी ने तुरंत राशन का सामान खरीद कर जेल भेजें गए व्यक्ति के घर भेज उस परिवार की मदद की।
बतादें थाना कोतवाली के सेक्टर मोबाइल घासपुरा में डयूटी कर रहे उनि शुभम व्यास ने दो दिन पहले धरमकांटा कन्टेनमेंट एरिया में बिना कारण घूम रहे एक व्यक्ति के विरूद्ध FIR कर जिसे जेल भी पहुचाया था। लेकिन जैसे पता चला कि उसके घर पर राशन नही है तो अपनी टीम के साथ पहुचकर राशन देकर उस परिवार की मदद भी की। ऐसे में एक तरफ कर्तव्य और दूसरी तरफ मानवता की मिसाल ल बनकर उभरे पुलिस अधिकारी की स्थानीय लोग प्रशंसाकर रहे हैं।
रिपोर्ट @विजय तीर्थानि