जम्मू– जम्मू-कश्मीर के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने फेसबुक पर भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने के आरोप में एक पत्रकार के खिलाफ सोमवार देर शाम प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की।
राज्य पुलिस विभाग के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि सीआईडी की खुफिया रोधी शाखा ने नई दिल्ली में रहने वाले प्रवासी कश्मीरी पंडित राजेश खजांची के खिलाफ अपने फेसबुक अकाउंट में भड़काऊ, मानहानिजनक और दुर्भावनापूर्ण सामग्री पोस्ट करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार के मुताबिक, “भड़काऊ और दुर्भावनापूर्ण पोस्ट करने के आरोप में आरोपी पत्रकार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह पोस्ट राज्य में माहौल बिगाड़ने का काम कर सकती है।
खबरों के अनुसार इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य के सीआईडी अधिकारी खजांची के साथ पूछताछ कर सकते हैं।