रामपुर : पूर्व मंत्री और सपा राष्ट्रीय महासचिव आजम खान पर हेट स्पीच के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। कांग्रेस नेता ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग और जिला अधिकारी से की थी। साथ ही इस हेट स्पीच को लेकर तहरीर दी थी, जिसपर भड़काऊ भाषण देकर अधिकारियों के खिलाफ घृृणा पैदा करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे सपा-बसपा महागठबंधन के लोकसभा उम्मीदवार आजम खान की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं।
दरअसल, आजम खान अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। वह लगातार अपने बयानों से विरोधियों के निशाने पर रहते हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता फैसल लाला ने एक शिकायत भारत निर्वाचन आयोग को जिलाधिकारी के माध्यम से भेजी थी। शिकायत की गई थी कि आजम खान ने सपा कार्यालय पर 29 मार्च को कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए घृणा फैलाई।
कांग्रेस नेता ने इसकी पुष्टि के लिए आजम खान का वायरल वीडियो भी आयोग को प्रेषित किया, जिसमें आजम जिला प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं। तहरीर में कहा गया है कि आजम खान जनता को भड़काते हुए कहा है कि चार अधिकारी जिले में माहौल खराब करने के लिए भेजे गये हैं। यह जिन जिलों में रहे हैं, इन्होंने कमजोरों को तेजाब डाल कर गलाया है।
आजम खान पर प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जनता को भड़काना, आचार संहिता के दौरान अधिकारियों के खिलाफ घृणा पैदा करने के तहत दफा 505 (1) (इ), 505(2), लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, 1951, 1989 के तहत 125 लगाई गई हैं। इससे आजम खान की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं।