मुंबई- पिछले दिनों विवादों को लेकर खबरों में रहीं राधे माँ फिर चर्चा में आ गई हैं इस बार वे अपने त्रिशूल को लेकर चर्चा में हैं ! दरअसल मुंबई पुलिस ने पिछले वर्ष अगस्त 2015 में औरंगाबाद से मुंबई आने वाले एक विमान में ‘त्रिशूल’ लेकर यात्रा करने के मामले में राधे मां के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एयरपोर्ट थाने में एफआईआर दर्ज की।
आपको बता दें कि एक पुलिस अधिकारी के अनुसार गत वर्ष राधे मां औरंगाबाद से मुंबई आते समय प्लेन में त्रिशूल लेकर चढ़ी थी जिस पर कुछ यात्रियों ने आपत्ति जताई थी। आपत्ति जताए जाने के बाद कोर्ट ने उन पर केस दर्ज करने का आदेश दिया था।
आरटीआई एक्टिविस्ट असद पटेल ने आरोप लगाया था ! पटेल ने राधे मां के खिलाफ अदालत में अपील करते हुए कहा था कि वह अगस्त 2015 में एक प्लेन में त्रिशूल लेकर गई थी। पटेल ने राधे मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने तथा उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। इस पर मजिस्ट्रेट ने दो सप्ताह पहले एफआईआर के आदेश दिए थे !