मंदसौर [ TNN ] दिवाली पर जहा घर घर फटके फोड़ कर खुशिया मनाई जाती है वही पिपलिया मंडी पटाखा व्यापारियों के लिए दिवाली दिवाला लेकर आई पिपलिया मंडी के व्यापारियों ने आज ही पटाखा मार्केट में 21 दुकाने लगाई थी और आज ही शाम लगभग 7 बजे शार्ट सर्किट की वजह से सभी दुकाने जलकर खाक हो गयी यहाँ प्रसाशन ने लापरवाही का खामियाजा भी व्यापारियों को भुगतना पड़ा टीनशेड की बजाय व्यापारियों को टेंट के तम्बू टैंकर दुकाने आवंटित की गयी वाही मौके पर एक भी फायर फइटर की गाड़ी नहीं लगायी गयी थी ।
देखते ही देखते पटाखा मार्केट में लगी सभी 21 दुकाने आग की भेट चढ़ गयी इसके साथ ही 8 मोटर बाइक भी इसमे जल गई फायर फइटर की गाड़ी मौके पर पहुंची तबतक सभी व्यापारियों की दीवाली की बजाय दिवाला निकल चूका था मार्केट लगाते समय प्रसाशन ने भी सुरक्षा व्यवस्था पर कोई धयान नहीं दिया जिसका खामियाजा व्यापारियों को भुगतना पड़ा दमकल गाड़ी लेट आने के कारन व्यापारियों आक्रोश में आगये और नगर पालिका हाय हाय के नारे लगाने लगे।
मोके पर एसडीएम आरपी वर्मा व् एसपी मनोहर सिंह वर्मा भी पहुंचे यहाँ एसपी ने माना की सुरक्षा व्यवस्था का बिलकुल भी ध्यान नहीं रखा गया है इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी , एसडीएम आरपी वर्मा ने कहा की व्यापारियों की हर संभव मदद की जायेगी ।
रिपोर्ट -प्रमोद जैन