इंफाल। मणिपुर में राज्य के मुख्यमंत्री पर फायरिंग की खबर है। हालांकि इस हमले में मुख्यमंत्री इबोबी सिंह बाल-बाल बच गए, लेकिन उनकी सुरक्षा में लगा एक जवान जरूर घायल हो गया।
खबरों के अनुसार घटना तब हुई जब मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उखरूल के जिस हैलीपेड पर उतरा, वहां कुछ हमलावरों ने फायरिंग कर दी। इस हमले के पीछे नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड के चरमपंथियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।
इस घटना से पहले सोमवार को उखरूल में बम धमाकों की भी खबर अाई थी। इन धमाकों में एक सुरक्षाकर्मी के घायल होने की खबर है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी है कि धमाकों को किसने अंजाम दिया था।
इससे पहले कल ही उखरूल के ही जिलाधिकारी के आवासीय परिसर में एक हैंड ग्रेनेड पाया गया था। आपको बता दें कि इसी वर्ष अगस्त के दौरान राजधानी इम्फाल में हुए अलग-अलग बम विस्फोटों में सात वर्ष का एक बालक घायल हो गया था।