नई दिल्ली- स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किये जाने वाले पहले 20 शहरों की घोषणा शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कर दी है ! इस लिस्ट में यूपी, बिहार और प. बंगाल जैसे राज्यों से एक भी शहर नहीं है। जबकि एमपी से तीन शहर इसमें शामिल हैं।
मोदी सरकार ने पिछले साल अगस्त महीने में 97 ऐसे शहरों का नाम बताया था। वैंकेया नायडू ने कहा कि चुने गए शहरों को अगले तीन साल तक 100-100 करोड़ दिए जाएंगे. 5 राज्यों की राजधानी का चयन स्मार्ट सिटी बनाने के लिए हुआ !
ये 20 सिटीज, जिन्हें फर्स्ट फेज में बनाया जाएगा स्मार्ट…
1. भुवनेश्वर 2. पुणे 3. जयपुर 4. सूरत 5. कोच्चि 6. अहमदाबाद 7. जबलपुर 8. विशाखापट्टनम 9. सोलापुर 10. दावणगेरे 11. धवलगिरि (कर्नाटक) 12. नई दिल्ली, 13 इंदौर, 14. कोयम्बटूर,15. बेलगाम, 16. उदयपुर, 17. गुवाहाटी, 18. लुधियाना 19. चेन्नई 20. भोपाल !
मंत्री के मुताबिक, सिलेक्ट शहरों को पहले साल 200- 200 करोड रुपए और बाद में तीन साल तक 100-100 करोड़ दिए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट के लिए 48000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। स्पेशल प्रोजेक्ट बनाया गया है जिसमें केंद्र और स्टेट गवर्नमेंट की हिस्सेदारी रहेगी।