भोपाल : भोपाल की विशेष अदालत ने भोपाल सेंट्रल जेल में बंद सिमी के पांच आतंकियों को उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई है।
कोर्ट ने चार अलग-अलग धाराओं में आतंकी अब्दुल अजीज, अब्दुल वाहिद, जावेद नागौरी, जुबेर, मोहम्मद आदिल को उम्रकैद की सजा के साथ दो-दो हज़ार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
एटीएस ने वर्ष 2014 में सिमी के इन आतंकियों के पास विस्फोटकों का बड़ा ज़ख़ीरा बरामद किया था।
आतंकियों से जिलेटिन की 800 छड़ें बरामद की थीं। इसके साथ ही 540 डेटोनेटर, बम और पाइप इनके पास थे।
सिमी आतंकियों के खिलाफ विस्फोटक रखने, विस्फोटक का उपयोग करने, आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने और षड्यंत्र रचने के तहत केस चल रहा था।
ये है मामला
–जनवरी 2014 में एटीएस ने उज्जैन से सिमी आतंकी जावेद नागौरी, अब्दुल अजीज, मोहम्मद आदिल और अब्दुल वहीद को गिरफ्तार किया था।ये सभी सिमी सरगना अबू फैजल के साथी थे।
–ये लोग दिखावे के लिए खेती- किसानी और मजदूरी करते थे, इसकी आड़ में ये गैर कानूनी काम में लगे हुए थे। तलाशी लेने पर आरोपियों के घर से जिलेटिन की छड़ें, डेटोनेटर, बम और पाइप बम मिले थे।
–उस वक्त सिमी के इन सदस्यों की गिरफ्तारी का उज्जैन के तोपखाना इलाके में लोगों ने विरोध किया था। वहां तनाव की स्थिति बन गई थी।
–सेंधवा से गिरफ़्तार किए गए सिमी सदस्य अबू फैजल ने पूछताछ के दौरान आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन के सह संस्थापक अहमद सिद्दीक उर्फ यासीन भटकल से भी रिश्ते कबूले थे।