अगर आप का बजट केवल 7000 रुपये तक है, तो ये टॉप 5 Smartphones स्मार्टफोन्स आप खरीद सकते हैं फेस्टिवल सीजन आने वाला है और इसके साथ ही हर साल की तरह कई ऑनलाइन सेल भी शुरू होने जा रहे हैं, जिनमें स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट और ऑफर्स मिलेंगे।
Xiaomi Redmi Go – रेडमी गो में 5 इंच (12.7 सेंटीमीटर) का HD डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजॉलूशन 720×128 पिक्सल है। फोन में नाइट लाइट फीचर भी है। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 SoC प्रोसेसर है। फोन Android Oreo (Go Edition) ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। फोन के रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में AI ब्यूटी के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 3,000 mAh की बैटरी दी गई है।
Redmi 7A – रेडमी 7ए स्मार्टफोन को जुलाई में 5,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया था। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 5.45 इंच की स्क्रीन एचडी+ रेजॉलूशन के साथ दी गई है। स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम के साथ 16GB और 32GB स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। रेडमी 7ए में 12MP का Sony IMX486 रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP कैमरा दिया गया है। डिवाइस में ऐंड्रॉयड पाई 9.0 बेस्ड MIUI 10 यूजर्स को मिलेगा।
Tecno Spark Go – टेक्नो स्पार्क गो स्मार्टफोन में 6.1 इंच एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। ऐंड्रॉयड पाई पर आधारित हाईओएस 5 पर चलने वाले इस फोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज हीलियो ए22 क्वाड-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 2GB रैम के साथ 16GB स्टोरेज दी गई है। इसकी मेमरी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाई जा सकती है। फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का एआई कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए माइक्रो स्लिट फ्रंट फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का एआई सेल्फी कैमरा मौजूद है। इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Realme C2 – रियलमी सी2 में 6.1 इंच का एचडी+ डिस्प्ले 720×1560 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ दिया गया है। 2जीबी और 3जीबी रैम ऑप्शन में आने वाले इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है। रियलमी सी2 ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड ColorOS 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन 4,000mAh बैटरी और 3.5mm ऑडियो हेडफोन जैक के साथ आता है।
Infinix Hot 8 – स्मार्टफोन मीडियाटेक Helio P22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से पावर्ड है। यह फोन ऐंड्रॉयड 9.0 पर बेस्ड XOS 5.0 पर चलता है। फोन में 4GB की रैम और 64GB का स्टोरेज दिया गया है। Infinix Hot 8 के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन के बैक में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। फोन के बैक में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और अलाउ-लाइट सेंसर दिया गया है। Infinix Hot 8 स्मार्टफोन में 5,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है।