डिण्डौरी : प्रदेश शासन के मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, 8 मार्च को जनपद पंचायत डिण्डौरी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होगे। मंत्री धुर्वे सुबह 11 बजे ग्राम-चंदोल ग्राम पंचायत-चिचरिंगपुर में सुदुर सम्पर्क सडक निर्माण कार्य, सार्वजनिक पेयजल कूप निर्माण का भूमिपूजन और कपिलधारा कूप, मेढबंधान, पेंशन एवं कर्मकार मंडल/मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना से हितग्राहियों को लाभांवित करेंगे।
दोपहर 1ः00 बजे ग्राम-मोहगॉव में सुदुर सडक सम्पर्क मार्ग, सीसी रोड, सार्वजनिक पेयजल कूप निर्माण का भूमिपूजन एवं श्रमिक षेड का लोकार्पण करेगे और कपिलधारा कूप, मेढबंधान, पेंशन एवं कर्मकार मंडल/मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना से हितग्राहियों को लाभांवित करेंगे। सायंकाल 3ः00 बजे ग्राम-चिचरिंगपुर में सुदुर सडक सम्पर्क मार्ग, सीसी रोड, पशु औषधालय निर्माण का भूमिपूजन करेगे और कपिलधारा कूप, मेढबंधान, पेंशन एवं कर्मकार मंडल/मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना से हितग्राहियों को लाभांवित करेंगे।
सायंकाल 5ः00 बजे ग्राम-सारंगपुर पडरिया में सीसी रोड, सार्वजनिक पेयजल कूप निर्माण का भूमिपूजन और आगनबाडी भवन का लोकार्पण, कन्या परिसर का सुभारम्भ और कपिलधारा कूप, मेढबंधान, पेंशन एवं कर्मकार मंडल/मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना से हितग्राहियों को लाभांवित करेंगे। सायकाल 7ः00 बजे ग्राम-ग्वारा में सुदुर सडक सम्पर्क मार्ग, सार्वजनिक पेयजल एवं आगनबाडी भवन का भूमिपूजन और श्रमिक षेड लोकार्पण करेगे और कपिलधारा कूप, मेढबंधान, पेंशन एवं कर्मकार मंडल/मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना से हितग्राहियों को लाभांवित कर ग्राम सारंगपुर पडरिया में रात्रि विश्राम करेगे।
@दीपक नामदेव