लखनऊ: गांधी जयंती के दिन राज्यपाल आनंदी बेन की प्रेरणा से “सुनहरी छाँव” के प्रयास से पहली बार प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने की लखनऊ चिड़ियाघर की सैर।
चिड़ियाघर की सैर करने के दौरान पहली बार “बाल ट्रेन” और “म्यूजियम” भी देखा।
सुबह 10 बजे बच्चे लखनऊ ज़ू पहुँचे। सीतापुर से बस द्वारा 60 बच्चे और मोहनलालगंज से करीब 160 बच्चे चिड़ियाघर देखने पहुंचेगे।
GCRG Group of institutions, BKT, Lucknow इस कॉलेज ने सीतापुर से बच्चों को लाने के लिये बस का सहयोग दिया है।
मोहनलालगंज से बस का सहयोग एस आर इंजीनियरिंग कॉलेज बक्शी का तालाब ने किया है।
@शाश्वत तिवारी