नई दिल्ली- आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने गुरुवार को नोटबंदी पर प्रेस ब्रिफिंग की। उन्होंने बताया कि अब किसान एक हफ्ते में 25000 रुपये निकाल सकते हैं। जबकि, शादी समारोह के लिए बैंक से 2.5 लाख रुपये तक निकाल सकते हैं। बता दें कि अभी तक बैंक से 4500 रुपए पुराने नोट बदले जा रहे थे।
आर्थिक मामलों के सेक्रेटरी शक्तिकांत दास ने कहा, ‘खेती हमारी इकोनॉमी का प्रमुख हिस्सा है। इस बार बारिश अच्छी हुई है, इसका एग्रीकल्चर पर अच्छा असर पड़ेगा।’ ‘सरकार ने फसल बीमा प्रीमियम की सीमा को 15 दिन बढ़ाने का फैसला लिया है। खाद-बीज के लिए किसान हर हफ्ते 25 हजार रुपए निकाल सकते हैं।’
‘जिनके यहां शादी है, वे ढाई लाख रु. तक निकाल सकते हैं। पैसे निकालते वक्त शादी का कार्ड दिखाना होगा। ये पैसा माता या पिता में से कोई निकाल सकता है।’
’18 नवंबर से 2 हजार के पुराने नोट ही बदले जाएंगे। अभी 4500 के पुराने बदले जा रहे हैं।’
‘ग्रुप सी तक के गवर्नमेंट इम्प्लॉइज 10 हजार तक की सैलरी एडवान्स में निकाल सकेंगे। ये उनकी नवंबर की सैलरी में एडजस्ट हो जाएगा।’
‘सभी एटीएम को अपडेट करने के लिए टास्क फोर्स एक रोडमैप तैयार करेगा। उम्मीद है कि काम जल्दी पूरा कर लिया जाएगा।’