नई दिल्ली – किरन बेदी, शाजिया इल्मी के बाद अब आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक विनोद कुमार बिन्नी भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने रविवार की शाम प्रदेश बीजेपी के दिल्ली दफ्तर में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
बिन्नी ने कहा, “वोट पाने के लिए अरविंद केजरीवाल ने झूठ बोला, लोगों के जज्बात के साथ खिलवाड़ किया.” सूत्रों के मुताबिक बिन्नी पटपड़गंज विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मदीवार के तौर पर चुनाव लड़ सकते हैं |
आपको बता दें कि पटपड़गंज सीट से आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता मनीष सिसोदिया चुनाव मैदान में हैं. इससे पहले शनिवार रात को उन्होंने दिल्ली बीजेपी प्रमुख सतीश उपाध्याय से मुलाकात की थी. बीते कई दिनों से ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि बिन्नी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं |
गौरतलब है कि दिल्ली में 7 फरवरी को वोटिंग होगी तो 10 फरवरी को वोटों की गिनती होगी. साल 2013 में दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 32,आप को 28, कांग्रेस को आठ और अन्य के खाते में दो सीटें गई थीं. उस समय कांग्रेस के समर्थन से आप ने सरकार ने बनाई थी जो 49 दिनों तक चली और फिर दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया |