खंडवा : मध्यप्रदेश में 28 विधानसभाओं में उपचुनाव होने हैं। जिसको लेकर अब सियासी पारा भी अपने पुरे सबाब पर हैं। जैसे-जैसे विधानसभा उपचुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे मध्य प्रदेश की राजनीतिक बोल बेलगाम होते जा रहे हैं। आइटम से शुरू हुआ विवाद जानलेवा धमकी से होता हुआ अब पैरो की धूल तक आ गया हैं। डबरा में भाजपा नेता और प्रदेश में मंत्री गिरिराज दंडोतिया ने कमलनाथ की धमकी दी तो आज पूर्व मंत्री ने जीतू पटवारी ने शिवराज को कमलनाथ के पैरों की धूल बता के नया विवाद खड़ा कर दिया हैं।
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी मांधाता विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि सीएम शिवराज सिंह चौहान कमल नाथ के पैरों की धूल भी नहीं है। ये कोई पहला मामला नहीं है, जब भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने बयान देते हुए अपनी मर्यादा न लांघी हो। इससे पहले दिनेश गुर्जर ने सीएम शिवराज के लिए भूखे नंगे शब्दों का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा था कि शिवराज तो भूखे-नंगे घर से पैदा हुए है। हमारे कमलनाथ देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति है। अब जीतू पटवारी ने कहा कि कमलनाथ बड़े बड़े उद्योगपति को यूँ फोन कर रोजगार देने के लिए राजी कर लेते हैं। उन्होंने कमलनाथ की बढ़ाई करते हुए कहा की शिवराज सिंह उनके पैरों की धूल भी नहीं हैं।
इधर जीतू ने बयान दिया ही था की भाजपा भी हरकत में आई। भाजपा के नेता ने टिव्टर पर पलटवार करते हुए कहा कि जीतू पटवारी शिवराज जी को पैरों की धूल बता कर प्रदेश की जनता का अपमान कर रहे हैं। इन्हें जनता सबक सिखाएगी। बता दे जीतू पटवारी मांधाता में कांग्रेस कैंडिडेट उत्तम पाल सिंह के लिए वोट मांगने आए थे।
जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज के लिए कहे अपमान जनक शब्द
— सीएम शिवराज को बताया कमलनाथ के पैरों की धूल
— मांधाता में चुनावी सभा के दौरान दिया विवादित बयान
ब pic.twitter.com/iOvRyTOvaz— Rajneesh Agrawal (@rajneesh4n) October 24, 2020
जीतूपटवारी कमलनाथ के पैरों की धूल CM को बताने की जुर्रत कर रहे हैं। ये प्रदेश की जनता, किसानों, महिलाओं, भांजे भांजियों का अपमान है। किस हैसियत से जीतू पटवारी इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं CM के लिए।कांग्रेस हार से बौखला गई है,ये लोग मानसिक तौर पर दिवालिया हो गए हैं। https://t.co/u3bHJXSNey pic.twitter.com/DOjwmbjoyo
— Rajneesh Agrawal (@rajneesh4n) October 24, 2020