बिजनौर : “हम गरीबों के दुख:में कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले ‘मनोज’ भैया को अल्लाह हमारी भी उम्र लगा दे। अल्लाह इन्हें दुनिया की तमाम खुशियाँ दे”।
उक्त शब्द ग्राम हुसैनाबाद निवासी शमीमा खातून ने नम आंखों से आर्थिक सहायता राशि (एक लाख रू•) का चैक लेते समय पूर्व राज्यमंत्री/विधायक नगीना , मनोज पारस के लिए कहे, जिसके शौहर की आठ माह पूर्व गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
मौहल्ला अम्बेडकर नगर स्थित अपने कैम्प कार्यालय पर बुधवार को पूर्व राज्यमंत्री/ विधायक मनोज पारस ने स्व0 इरफान की पत्नी शमीमा खातून, खुर्रमअली सराय निवासी नसीर को पुत्र की एक दुर्घटना में मृत्यु होने पर तथा लुहारी सराय निवासी शाहिस्ता खातून को पति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता राशि एक- एक लाख रूपये का चैक सौंप कर सराहनीय कार्य किया।इसके मौके पर श्री पारस ने कहा की गरीब व मज़लूमों की खिदमत करने से बड़ा शायद ही कोई नेक कार्य हो। इसी लिये ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद् करना मेरे फर्ज़ में शामिल है। सहायता राशि वितरण के मौक़े पर सपा नेता सुल्तान राईन, इक़बाल कुरैशी, खालिद निसार, चौधरी जसलोक, गुफरान उस्मानी, दयाराम सिंह आदि मौजूद थे। रिपोर्ट : शाश्वत तिवारी