फतेहपुर : हुसैनगंज विधानसभा के पूर्व विधायक मोहम्मद आसिफ बसपा पार्टी छोड़ने के बाद नसीमुद्दीन के साथ रहने के बाद कांग्रेस को ज्वाइन कर लिया है । इनके कांग्रेस जॉइन करने से जहां एक तरफ मुस्लिम समाज ने समाजवादी पार्टी के साथ मुसलमानों को होना बताते हुए कांग्रेस का मुसलमानी विरोधी बताया तो वहीं पर मुस्लिम समुदाय के दूसरे समाज ने मोहम्मद आसिफ का कांग्रेस में जाने से स्वागत किया है ।
बताते चलें कि बसपा सरकार में कई पदों के मंत्री रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पिछले वर्ष बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती पर तमाम प्रकार के कई आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया था इसी के दौरान बसपा पूर्व विधायक मोहम्मद आसिफ ने भी बसपा से नाता तोड़ दिया था, जिसके बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी के कांग्रेस में जाने के साथ ही मोहम्मद आसिफ ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया है ।
मोहम्मद आसिफ के कांग्रेस में शामिल होने के बाद क्षेत्रीय लोगों की माने तो वर्तमान में हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेत्री उषा मौर्य (सदस्य, अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी एवं पूर्व विधानसभा एवं लोकसभा प्रत्याशी) के लिए बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं । वहीं इलाके में लोगों ने स्वागत करते हुए जश्न भी मनाया ।
@सरवरे आलम