आगरा के थाना सैंया क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया है। गांव जोनई मोड़ पर कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। आठ अन्य घायल हो गए।
घटना देर रात तकरीबन एक बजे की है। थाना सैंया के इरादतनगर से ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर कासगंज के सोरों कावड़ लेने जा रहे थे। गांव जोनई मोड़ पर ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली में पलट गई।
घटना होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
इनमें से चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि आठ लोगों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।
बताया गया है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 40 लोग सवार थे। घायलों के मुताबिक ट्रैक्टर के आगे अचानक गाय आ गई थी, जिसे चालक ने बचाने का प्रयास किया, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने ट्रॉली में टक्कर मार दी।
मृतकों में राम हरि पुत्र समर सिंह निवासी पचमढ़ी, ओमप्रकाश त्यागी पुत्र बाबूलाल निवासी बंशीपुरा, राजेश पुत्र अशोक निवासी डुंडापुर और योगेश पुत्र रामजीलाल हैं। घटना के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।