फतेहपुर: पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह के दिशा-निर्देशन में चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत किशनपुर पुलिस ने बीती रात गश्त करते हुए मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में मादक पदार्थ एवं अवैध असलहे बरामद करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार किशनपुर थानाध्यक्ष संदीप तिवारी अपने सहयोगी उपनिरीक्षक मलखान सिंह, कास्टेबिल पृथ्वी राज, हेड कांस्टेबिल चन्द्रशेखर, अरूण कुमार के साथ क्षेत्र में आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वांछित व वारंटियों की टोह में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर रानीपुर बहेरा हनुमान मंदिर के समीप वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। कुछ ही देर में चार पहिया टोयोटा कोरोला नं0 यूपी-78सीजे/8786 को रोक कर जब चेकिंग की गयी तो उसमें नाजायज बीस किलो गांजा बरामद हुआ। वहीं तलाशी के दौरान पुलिस ने गिरफ्त में आये चारों गांजा तस्करों के पास से चार तमंचा 315 बोर व आठ जिन्दा कारतूस भी बरामद किये।
पकड़े गये आरोपियों में सुरेन्द्र सिंह पुत्र सेवक सिंह निवासी पपरेंदा थाना चिल्ला, सुशील तिवारी पुत्र मुकेश निवासी चिरौरा जनपद बांदा, लल्लन उर्फ रावेन्द्र पुत्र लखन निवासी खेसहन थाना गाजीपुर व प्रेम बाबू दीक्षित पुत्र राम बाबू निवासी मुहल्ला शकुननगर सदर कोतवाली को गिरफ्तार किया है। वहीं घटना के सम्बद्ध में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी पूजा यादव ने बताया कि पकड़े गये गांजा तस्कर जो माल लेकर गैर जनपद बेंचने के लिए जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर किशनपुर पुलिस ने इन्हें धर दबोचा है।
@ सरवरे आलम