नई दिल्ली- सरकार ने आज बड़ी घोषणा करते हुए चीनी मिलों को 6000 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज देने की घोषणा की है। यह रकम गन्ना किसानों को बकाया चुकाने के लिए दी जा रही है। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी।
सरकार का कहना है कि इससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। चीनी मिल किसानों की लिस्ट तैयार करेंगे, जिनको बकाया चुकाना है। किसानों को बैंकों के जरिये पैसा पहुंचाया जाएगा।
इसके अलावा सरकार ने जानकारी दी कि दालों का भारी मात्रा में आयात करने की योजना बनाई जा रही है ताकि इसकी महंगाई से निपटा जा सके।
भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 6 हजार करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण किसानों को दिया जाएगा। किसानों को गन्ने का भुगतान करना है उसके लिए यह पैसा उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया है। हम बैंक लिस्ट तैयार करेंगे।
किसानों के जनधन योजना वाले अकाउंट में यह पैसा सीधा डाला जाएगा। गौरतलब है कि कई राज्यों विशेषकर उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों का मिलों पर काफी रुपये बकाया है। एजेंसी