G20 शिखर सम्मेलन में कई नेताओं से हुई वार्ता पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत जी20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी ऐसे समय पर ले रहा है, जब पूरा विश्व आर्थिक चुनौतियों, जियो पॉलिटिक्स संघर्ष और कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है। भारत दुनिया की उम्मीदें पूरी करने की कोशिश करेगा।
G20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाली में G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए। इससे पहले बुधवार 16 नवंबर को जी-20 समिट (G20 Summit) के समापन समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि वह इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो का अभिनंदन करते हैं और समिट के कुशल नेतृत्व पर बधाई देते हैं। पीएम मोदी ने जी20 समुदाय को बाली डिक्लेरेशन के अनुमोदन के लिए बधाई दी और भरोसा दिलाया कि भारत अपनी जी20 अध्यक्षता के दौरान इंडोनेशिया के सराहनीय कार्य को आगे बढ़ाने की कोशिश करेगा।एक्शन ओरिएंटेड होगी भारत की अध्यक्षता
पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह भारत के लिए गर्व की बात है कि वो जी20 की अध्यक्षता बाली (Bali) की पवित्र धरती पर ग्रहण कर रहा है। भारत और बाली का बहुत प्राचीन रिश्ता है। भारत जी20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी ऐसे समय पर ले रहा है, जब पूरा विश्व आर्थिक चुनौतियों, जियो पॉलिटिक्स संघर्ष और कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है। ऐसे समय पर विश्व जी20 की ओर आशा की नजर से देखता है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत की जी20 अध्यक्षता एक्शन ओरिएंटेड होगी। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होगी जी20 अगले एक साल में नए विचारों की परिकल्पना के लिए और सामूहिक विचारों को गति देने के लिए एक ग्लोबल प्राइम मूवर की तरह काम करें।