भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर चुटकी लते हुए उन्हें कांग्रेस पार्टी की खराब हालात के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना एक सभा में कहा ‘गांधी जी ने कहा था कि कांग्रेस को आजादी के तुरंत बाद बिखेर देना चाहिए, यह काम गांधी जी न कर सके लेकिन कोई और गांधी कर रहा है।’
अपने तीन दिवसीय दौरे पर हरियाणा पहुंचे शाह ने कहा कि ‘जब कांग्रेस की सरकार आती है तो देश का ग्रोथ रेट नीचे जाता है, वहीं बीजेपी की सरकार आती है तो ग्रोथ रेट ऊपर जाता है।’
शाह ने कहा ‘देश को परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्त करने का काम भाजपा ने किया है। ‘
बता दें कि कांग्रेस पार्टी लगातार राज्य और राष्ट्रीय स्तर के चुनाव में हार रही है। हाल ही में पांच राज्यों में हुए चुनावों में कांग्रेस कुछ खास न कर सकी। जिसके बाद राहुल गांधी के विरोध में पार्टी नेताओं ने ही सवाल खड़े किए हैं।
गौरतलब है कि हरियाणा में पहली बार भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है और राज्यों से ही सांसद चुन कर जाने हैं, इसलिए शाह अभी से रणनीति बनाने में जुट गए हैं। तीन दिन तक शाह सत्ता और संगठन की नब्ज टटोलेंगे। इसके अलावा मिशन 2019 के तहत मजबूती से आगे बढ़ने का मंत्र भी देंगे।