गणेश चतुर्थी इस वर्ष 2 सितम्बर को है। शुभ मुहूर्त में पूजा का विशेष फल मिलता है। ज्योतिषशास्त्र भी इस बात पर जोर देता है कि पूजा मुहूर्त के अनुसार ही होनी चाहिए । हम आपको बताते हैं गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की पूजा का शुभ मुहूर्त कब है।
गणेशजी की प्रतिमा को 2 सितंबर को विधि विधान से घर में स्थापित किया जाएगा। 9 दिनों तक विधिवत पूजा अर्चना के बाद 10 वें दिन यानि 12 सितंबर को मूर्ति विसर्जन कर दिया जाएगा।
हिन्दू पौराणिक कथाओं के अनुसार गणेश जी का जन्म भादप्रद माह के शुक्ल पक्ष कि चतुर्थी को हुआ था। इस वर्ष यह दिन 2 सितंबर 2019 को पड़ रहा है । मान्यता के अनुसार गणेश चतुर्थी के दिन दोपहर का समय पूजा अर्चना के लिए बड़ा ही शुभ माना जाता है ।
इस वर्ष 2 सितंबर गणेश चतुर्थी की पूजा की अवधि 2 घण्टे 32 मिनट तक रहेगी। गणेश पूजा का शुभ मुहर्त सुबह 11 :04 से दोपहर 13 :37 तक रहेगा।
इस दिन आप घर में गणेश जी की मूर्ति स्थापना के बाद गणेश जी की मूर्ति के सामने दिया जलाए। आप गणेश जी को मोदक का भोग लगाएं । ऐसा आप लगतार नौ दिन तक करें और 10वें दिन विधिपूर्वक गणपति जी की मूर्ति विसर्जित कर दें।