वॉशिंगटन: अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति रहे जॉर्ज एचडब्लूय बुश का 94वें वर्ष की आयु में निधन हो गया है। बुश सीनियर अमेरिका के 43वें राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के पिता भी थे। अमेरिकी राष्ट्रपति बनने से पहले वह चीन में अमेरिकी राजदूत के तौर पर तैनात रहे और आठ वर्ष तक अमेरिका के उप-राष्ट्रपति रहे। साल 1989 से 1993 तक उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभाला। उनके निधन के साथ ही अमेरिकी राजनीति के एक बड़े दौर का अभी अंत हो गया है। बुश सीनियर पार्किंसन की बीमारी से पीड़ित थे। उनके प्रवक्ता जिम मैक्ग्राथ ने इस खबर की पुष्टि की है।
इसी वर्ष अप्रैल में उनकी पत्नी बारबरा बुश का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। उनके बच्चों में बेटे पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के अलावा फ्लोरिडा के पूर्व गर्वनर जेब बुश हैं। जेब बुश साल 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए हुए चुनावों की रेस में थे लेकिन दूसरे दौर में बाहर हो गए थे। पत्नी बारबरा के निधन के एक दिन बाद जॉर्ज बुश को ब्लड इनफेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अप्रैल 2017 और फिर जनवरी 2018 में बुश को न्यूमोनिया की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘वह एक चरित्रवान व्यक्ति थे और एक ऐसे सर्वश्रेष्ठ पिता थे जिसकी कल्पना कोई बेटा या बेटी कभी करते हैं।’ राष्ट्रपति रहते हुए बुश ने हमेशा एक ‘उदार और सौम्य’ वार्तालाप का समर्थन किया। बुश अमेरिकी इतिहास के पहले ऐसे राष्ट्रपति थे जो सबसे ज्यादा उम्र तक जिंदा रहे। कोल्ड वॉर के बाद उन्होंने अमेरिका की सत्ता संभाली थी।
Goodbye to a war hero, a patriarch, a humanitarian, a devoted husband, father and grandfather, a great businessman, a public servant, a President and a great man. RIP #GeorgeHWBush https://t.co/lTmLA8FMO0
— Josh Gad (@joshgad) December 1, 2018
The youngest U.S. Navy fighter pilot in World War II & the 41st President of the United States, George H.W. Bush, has died at the age of 94. President Bush is survived by five of his children. Bush’s wife of 73 years, Barbara, passed earlier this year. #GeorgeHWBush pic.twitter.com/HI1p30JJ2o
— Marie Coronel (@10NewsCoronel) December 1, 2018