अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि वह गाय पैदा करने की फैक्ट्रियां लगा देंगे।
उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में तकनीक के जरिए केवल बछिया (मादा गाय) पैदा होंगी। इससे मॉब लिंचिंग की घटनाएं भी रुकेंगी और किसानों को फायदा होगा।
केंद्रीय पशुपालन मंत्री ने नागपुर में मदर डेयरी के कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण में ये बातें कही।
गिरिराज सिंह ने कहा, ‘विदर्भ की गायें छोटी होती हैं और केवल एक से दो लीटर दूध ही देती हैं। मैंने पहले भी कहा है कि आने वाले समय में देश के अंदर जो भी गर्भाधान होगा, जो भी गायें पैदा होंगी वे केवल बछिया होंगी। यह सॉर्टिंग सेक्स सीमन के जरिए संभव होगा। इससे मॉब लिंचिंग तो क्या विदर्भ के युवा किसानों को फायदा होगा।’
गिरिराज सिंह ने कहा, ‘इस साल हमारा लक्ष्य 30 लाख गायें पैदा करने का है। 2025 तक 10 करोड़ बछिया होंगी।’
उन्होंने आगे कहा, ‘हम गाय पैदा करने की फैक्ट्री लगा देंगे। सेरोगेट मदर की एम्बियो ट्रांसप्लांट में और उन्नति करेंगे जिससे जो गायें दूध नहीं दे रही हैं उनके अंदर 20 लीटर दूध देने वाली की क्षमता पैदा करेंगे।’
गिरिराज सिंह ने दावा किया कि इससे दुनियाभर में दूध की कीमतों की तुलना में भारत में इसकी कीमत कम होगी।