इंदौर : निजी उड़ान कंपनी गो एयर ने देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अपने सारे ऑपरेशन 27 मार्च तक के लिए निरस्त कर दिए है। इससे पहले कंपनी ने 27 फरवरी तक अपने ऑपरेशन निरस्त किए थे। प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने जो सूचना दी है, उसके मुताबिक अब कंपनी अपने सारे ऑपरेशन 27 मार्च तक के लिए निरस्त कर रही है। इसके बाद जब वह संचालन शुरू करेगी। वह हमें सूचना दे देगी।
कंपनी इंदौर से दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के लिए उड़ानों का संचालन करती थी। उसकी दिल्ली के लिए सुबह और शाम के लिए दो उड़ानें थी, लेकिन पहले कंपनी ने सुबह वाली उड़ान को लगातार निरस्त कर के बंद कर दिया। इसके बाद शेष उड़ानें भी बंद कर दी है। कंपनी लगातार संचालन में दिक्कत बता कर उड़ानें निरस्त कर रही थी। यात्रियों को एयरपोर्ट पर आने के बाद सूचना मिलती थी, जिसके बाद कई बार एयरपोर्ट पर हंगामा होता था। इसके बाद प्रबंधन ने इसको लेकर गो एयर को पत्र भी लिखा था कि वे संचालन निरस्त करने की सूचना समय पर यात्रियों को दे दे।
ट्रूजेट ने भी बंद किए ऑपरेशन
जानकारी के अनुसार एक अन्य निजी उड़ान कंपनी ट्रूजेट ने भी इंदौर से अपने ऑपरेशन बंद कर दिए है। कंपनी इंदौर से अहमदाबाद और रायपुर के लिए उड़ानों का संचालन करती थी। अब इंदौर से इंडिगो, एयर इंडिया, एयर एशिया, विस्तारा, स्टार एयर और फ्लायबिग संचालन कर रही है। 28 मार्च से शुरू हो रहे विंटर शेडयूल में इंदौर से नई एयरलाइंस आने की संभावना भी ट्रेवल एजेंट जता रहे है।