इस साल होने वाले 50वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन गोवा में किया जाएगा। गोवा में आयोजित होने वाले यह फेस्टिवल 20 से 28 नवंबर तक चलेगा। इसमें पिछले 50 सालों में रिलीज हुई फिल्में और साथ ही दुनियाभर की 200 फिल्मों को दिखाया जाएगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने इस बात की जानकारी दी।
Prakash Javadekar, Minister of Information & Broadcasting: 50th International Film Festival will be held in Goa from 20th-28th Nov. More than 200 films from different countries, 26 feature films in various Indian languages & films that were released 50 yrs ago will be showcased. pic.twitter.com/I0VwQpEQqU
— ANI (@ANI) October 6, 2019
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि 50 वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 20 से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित किया जाएगा। जिसमें विभिन्न देशों की 200 से अधिक फिल्में, विभिन्न भारतीय भाषाओं में 26 फीचर फिल्में और 50 साल पहले रिलीज होने वाली फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।