मुंबई- सोने में कई दिन से जारी गिरावट थम गई। सर्राफा बाजार में सोने का भाव 660 रुपये उछलकर 26,810 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह इस साल किसी एक दिन में सबसे बड़ी तेजी है।
कल न्यूयार्क में सोना पांच दिनों की गिरावट के बाद 2.1 प्रतिशत मजबूत होकर 1,136.60 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया। स्थानीय सर्राफा बाजार में चांदी भी 1,200 रुपये उछलकर 35,800 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में सोने में उछाल आने और घरेलू बाजार में आभूषण निर्माताओं व खुदरा विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से बाजार की धारणा मजबूत हुई।
राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 टंच और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव 660-660 रुपये चढ़कर क्रमश: 26,810 रुपये व 26,660 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
इससे पहले, 12 अगस्त को सोने में 600 रुपये की तेजी आई थी। पिछले पांच सत्रों में सोना 1,100 रुपये टूटा था। गिन्नी भी 200 रुपये मजबूत होकर 22,300 रपये प्रति नग (आठ ग्राम) पर पहुंच गई।
सोने में आई तेजी के साथ ही चांदी हाजिर का भाव भी 1,200 रुपये उछलकर 35,800 रुपये किलो हो गई, लेकिन साप्ताहिक डिलीवरी चांदी 70 रुपये लुढ़ककर 34,575 रुपये किलो रह गई। इसी तरह, चांदी का सिक्का भी 1,000 रुपये चढ़कर 50,000 रुपये (लिवाली) और 51,000 रुपये (बिकवाली) प्रति सैकड़ा पर पहुंच गया।