Gold Silver Price भारत में सोने की कीमतें अगले कुछ सत्रों में 54500 रुपये से ऊपर रहने पर एक नया शिखर छू सकती हैं। शादियों के सीजन से पहले यह एक बड़ा झटका है। इस बीच सर्राफा बाजार में कुछ शहरों में सोना सस्ता भी हुआ है।
Gold Silver Price: दिसंबर में अमेरिका में नौकरी की वृद्धि धीमी रहने के बाद आज सोने की कीमत में फिर से आग लगी है। 2022 में लगभग 14.30 प्रतिशत की वृद्धि के बाद सोना की कीमत लगातार 10वें सप्ताह तेजी से बढ़ी है।
बीते सप्ताह में, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी 2023 के सोने के वायदा अनुबंध में 1.38 प्रतिशत साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई और यह 55,730 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही थी। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीते सप्ताह सोने की कीमतें करीब 2.36 फीसदी बढ़ी और 1,865 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुई।
क्यों बढ़ी सोने की कीमत
कमोडिटी बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार चीन में कोविड के बढ़ते मामलों, यूएस फेड की टिप्पणी के बाद वैश्विक आर्थिक मंदी का डर और डॉलर की दर में नरमी के कारण सोने की दरों में तेजी आ रही है। प्रमुख वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर में रिकवरी की संभावना कम है क्योंकि अमेरिकी नौकरी की वृद्धि धीमी हो गई है और इसलिए मंदी के डर के मद्देनजर यूएस फेड की ब्याज दर में बढ़ोतरी का शायद बहुत असर देखने को नहीं मिले। आने वाले सप्ताह में सोना निवेशकों के लिए ‘स्वर्ग’ के रूप में उभर सकता है और इसलिए, सोने की कीमतों में किसी भी गिरावट को निवेशकों द्वारा खरीदारी के अवसर के रूप में देखा जाना चाहिए।