Gold-Silver Price: सोने में रिकॉर्ड तेजी, चांदी के दाम में भी उछाल, जानिए गोल्ड-सिल्वर के नए दाम
Gold-Silver Price 3 January 2023: भारतीय सर्राफा बाजार में आज (मंगलवार) सोने और चांदी के दाम में तेजी रही। गोल्ड की कीमत 55 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार बनी है। वहीं, सिल्वर का भाव 69 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है। राष्ट्रीय स्तर पर 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 55702 रुपये है। जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी 69659 रुपये है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, सोमवार की शाम को 24 कैरेट सोना 55163 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो मंगलवार सुबह 55702 रुपये तक आ गया।
सोने-चांदी की कीमत (Gold-Silver Price)
वेबसाइट ibjarates के मुताबिक, मंगलवार सुबह 995 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 55479 रुपये हैं। वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना 51023 रुपये हो गया है। इसके अलावा 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 41777 रुपये पर आ गए हैं। 585 शुद्धता वाला गोल्ड 32586 रुपये है। वहीं, 999 शुद्धता वाली 1 किलो चांदी 69659 रुपये हो गई है।