आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग और वैश्विक बाजारों से कमजोरी का संकेत लेते हुए सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई और राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने के भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 25,650 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ गए। हालांकि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत 225 रुपये की गिरावट के साथ 33,800 रुपये प्रति किग्रा रह गयी।
बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगले महीने ब्याज दर में वृद्धि करने को लेकर बढ़ते विश्वास के बीच अंतरराष्ट्रीय सर्राफा बाजार में बहुमूल्य धातुओं में नरमी का असर स्थानीय बाजार पर भी है और कीमती धातुओं की मांग कम हो रही है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण भी सोने की कीमतों में गिरावट आई।
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने की कीमत एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,067.58 डॉलर प्रति औंस रह गए। चांदी की कीमत भी आज 1.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13.97 डॉलर प्रति औंस रह गई। जो अगस्त 2009 के बाद का निम्नतम स्तर है।
राजधानी दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 100 .100 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 25,650 रुपये और 25,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। शनिवार को इसमें 150 रुपये की गिरावट आई थी। हालांकि गिन्नी की कीमत 22,200 रुपये प्रति 8 ग्राम पर पूर्ववत बंद हुए।
सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत 225 रुपये की गिरावट के साथ 33,800 रुपये प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 290 रुपये की गिरावट के साथ 33,300 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए। चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 48,000 रुपये और बिकवाल 49,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित बंद हुए। सर्राफा बाजर के जानकारों का ऐसा मानना है कि शादी के सीजन में भी जिस तरह से सोने चांदी की कीतमों में गिरावट हो रही है उससे ऐसा लग रहा है कि आने वाले दिनों में सोने-चांदी की कीमतें कुछ और घट सकती हैं।