Gold and Silver Price Today । हिंदू मान्यताओं के मुताबिक आज से खरमास शुरू हो चुका है और इसका सीधा असर सोने और चांदी के भाव पर देखने को मिल रहा है। गौरतलब है हिंदू धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक खरमास में विवाह, गृह प्रवेश सहित किसी भी प्रकार के शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं और इस कारण से आभूषणों की खरीदारी में भी गिरावट आ जाती है। सराफा बाजार में आज सोने और चांदी के ताजा भाव की बात करें तो काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। देश में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 50,140 रुपए है, जबकि गुरुवार को यह भाव 50,450 भाव था, यानी सोने के भाव में 310 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। दूसरी ओर 24 कैरेट सोने की कीमत आज 54,670 रुपए प्रति 10 ग्राम है। बीते दिन 24 कैरेट सोने का दाम 55, 040 रुपये थी। आज दाम 370 रुपये गिरे हैं।
ऐसे करें सोने की शुद्धता की पहचान
सोने की शुद्धता की पहचान करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठन द्वारा हॉलमार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। देश में आमतौर पर सोना 22 कैरेट में बेचा जाता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का भी इस्तेमाल करते हैं।
जानिए 22 और 24 कैरेट सोने में क्या अंतर
24 कैरेट सोना 99.9 फीसदी शुद्ध होता है और 22 कैरेट करीब 91 फीसदी शुद्ध होता है। 22 कैरेट सोने में 9 फीसदी दूसरी धातुएं जैसे तांबा, चांदी, जस्ता मिलाकर आभूषण तैयार किया जाता है। वहीं दूसरी ओर 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है। आपको बता दें कि 24 कैरेट सोने से आभूषण नहीं बनाए जा सकते ऐसे में ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट का सोना बेचते हैं।