इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमत आज (गुरुवार) शाम को 55,796 रुपे प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई। वहीं सुबह भाव 55,957 रुपये प्रति ग्राम था। इस प्रकार गोल्ड में 161 रुपये की गिरावट दर्ज हुई। इससे पहले, पिछले कारोबारी दिवस पर सोना 56,142 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं चांदी का रेट 67,678 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुआ है। यह रेट गुरुवार सुबह 68,200 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुला था। सिल्वर के रेट में 522 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले कारोबारी दिवस पर रेट 69,371 रुपये प्रति किलो था। इस प्रकार चांदी के रेट में बुधवार की तुलना में 1,693 रुपये प्रति किलो की तेजी देखी गई।
कितना नीचे है गोल्ड का रेट
गोल्ड अपने ऑलटाइम हाई से करीब 404 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है। सोने का ऑलटाइट हाई अगस्त 2020 में था। तब सोना 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था। वहीं, सिल्वर अपने ऑलटाइम हाई से 7,322 रुपये नीचे है। चांदी ने अप्रैल 2011 में 75,000 रुपये का रिकॉर्ड बनाया था।
एमसीएक्स में किस रेट पर हो रहा कारोबार
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गुरुवार शाम गोल्ड की फरवरी 2023 की फ्यूचर ट्रेड 193 रुपये की गिरावट के साथ 55,574.00 रुपये के स्तर पर रही। वहीं, चांदी मार्च 2023 की फ्यूचर ट्रेड 818 रुपये की गिरावट के साथ 68,500 रुपये के स्तर पर है।