लखनऊ: राजधानी लखनऊ के सबसे विकसित इलाके गोमती नगर में रेलवे लाइन के समीप देर रात हुई बड़ी डकैती की घटना को लेकर अब शहर के अन्य इलाकों में भी दहशत का माहौल बन गया है।
यहां रायबरेली रोड स्थित रेलवे लाइन के किनारे बसी साऊथ सिटी, आम्रपाली विहार कालोनी, रजनीखंड कालोनियों में रहने वाले लोग भी अब अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। यहां रेलवे लाइन किनारे बसी कालोनियों में देर रात कोई पेट्रोलिंग व्यवस्था पिछले कई महीनों से दिखाई नहीं दी है।
यहाँ रहने वाले लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
ज्ञात हो की पिछली मंगलवार की रात चीनी विकास उद्योग के एक इंजीनियर योगेंद्र कुमार श्रीवास्तव जो गोमती नगर विराटखंड 4/69 में रहते थे, उनके घर में बेटी व उनकी पत्नी को बंधक बना कर 08 बदमाशों ने हथियारों दिखा कर उनके घर से सारी नकदी और जेवर लूट लिया।बताया जा रहा है कि बदमाश रेलवे लाइन का सहारा लेकर भाग निकले।
रायबरेली रोड, रेलवे लाइन के आसपास बसी कॉलोनी का भी यही हाल है। यहां के लोग भी डरे हुए हैं, यहां साउथ सिटी रेलवे लाइन रेलवे लाइन पर अक्सर कई तरह के अपराधिक प्रवृत्ति के लोग देखे जाते हैं। जो यहाँ पटरी पर जुआ खेलते, शराब पीते, रेलवे लाइन पर इधर-उधर संदिग्ध परिस्थिति में टहलते- घूमते दिख जायेंगे।
पुलिस गश्त व कोई पूछताछ ना होने के कारण यहाँ बिना किसी कारण घूमने- टहलने वाले यहां बेख़ौफ़ है। यही पहले से रेकी कर लेते है और घात लगाकर बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है। आज इन इस इलाके में पुलिस गस्त बड़ा कर, इन बदमाशो पर शिकंजा कसने की बेहद जरुरत है।
इन कालोनियों के लोग खासकर बुजुर्ग व परिवार वाले अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उनकी मांग है कि यहां रेलवे लाइन पर देर रात गश्त बढ़ाई जाए जिससे वह सुरक्षित महसूस कर सकें।