भोपाल : मध्यप्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 33 लाख से ज्यादा पेंशनधारियों की पेंशन सरकार पांच सौ रुपए प्रतिमाह कर सकती है। इन्हें अभी तीन सौ रुपए प्रतिमाह पेंशन मिलती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सामाजिक न्याय विभाग के प्रमुख सचिव अशोक शाह ने विभागीय मंत्री गोपाल भार्गव को इसका प्रस्ताव दिया है। इसे मंत्री की सहमति से कैबिनेट में अंतिम निर्णय के लिए रखा जाएगा।
बुधवार को मंत्रालय में सामाजिक न्याय विभाग के विभिन्न् प्रस्ताव पर मंत्री और अधिकारियों के बीच लंबी बैठक हुई। इसमें प्रमुख सचिव ने बाकी राज्यों की तुलना में सामाजिक सुरक्षा पेंशन मप्र में काफी कम होने का हवाला देते हुए इसमें वृद्धि का प्रस्ताव रखा। बढ़ोतरी प्रतिमाह 200 रु. करने की तैयारी है।
वहीं, मानसिक बहुविकलांग व 80 साल से अधिक की विधवा को मिलने वाली 500 रु. की पेंशन को 1000 रु. प्रतिमाह करने का प्रस्ताव है। पेंशन में प्रतिमाह दो सौ रु. का इजाफा प्रस्तावित किया गया है। विभागीय मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया विभाग की ओर से प्रस्ताव आया है।
किस योजना में कितने हैं हितग्राही
सामाजिक सुरक्षा पेंशन : 6 लाख 25 हजार 252
इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन : 15 लाख 79 हजार 999
इंदिरा गांधी विधवा पेंशन : 9 लाख 59 हजार 526
इंदिरा गांधी नि:शक्तजन पेंशन : 1 लाख 12 हजार 987
मानसिक बहुदिव्यांग आर्थिक सहायता : 60 हजार 226