नई दिल्ली- कारोबारी तरीके में भारी बदलाव के कुछ सप्ताह बाद ही दिग्गज इंटरनेट सर्च कंपनी गूगल अब अपने नए लोगो के साथ सामने आई है। कंपनी ने अपने लोगो में यह बदलाव 17 साल में पहली बार किया है।
गूगल ने अपने ब्लॉग में कहा कि पिछले 17 साल में हमारे उत्पाद से लेकर रंगरूप में बहुत सारा बदलाव आया, आज हम एक बार फिर बदलाव कर रहे हैं। मालूम हो कि कंपनी ने पिछले माह ही अपने कारोबारी ढांचे में भारी परिवर्तन किया है।
इसी के तहत गूगल की मूल कंपनी अब अल्फाबेट इंक हो गई है और गूगल उसकी अनुषांगिक इकाई हो गई है। गूगल का नया प्रमुख भारत के सुंदर पिचाई को बनाया गया है। गूगल ने लोगो में बदलाव के कारण की चर्चा करते हुए बताया कि एक जमाना था।
जब गूगल सिर्फ लोगों के कंप्यूटर पर ही नजर आता था, लेकिन आज यह मोबाइल फोन, टीवी, कार और डैशबोर्ड समेत एक साथ बहुत से मंचों पर दिख रहा है। इसी को देखते हुए यह बदलाव किया गया है। ताकि सभी उपभोक्ता हमारे साथ बेहतर जुड़ाव महसूस कर सकें।