गोरखपुर में सुबह से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार उपेंद्र शुक्ला बढ़त बनाए हुए हैं। लेकिन अब इस सीट पर उलटफेर के आसार दिख रहे हैं। ताज रुझानों के अनुसार समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार प्रवीण कुमार निषाद आगे चल रहे हैं।
वहीं फूलपुर में गिनती शुरू होने के बाद काफी देर तक भाजपा आगे रही लेकिन बाद में यहां भी समाजवादी पार्टी ने बढ़त बना ली है। फूलपुर में सपा के नागेंद्र पटेल 6931 वोटों से आगे चल रहे हैं। अभी तक सपा को 54562 और BJP को 47631, निर्दलीय अतीक अहमद को 10505 वोट मिले हैं।
बता दें कि गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में उप चुनाव के लिए रविवार को हुए मतदान में वोटरों में उत्साह कम नजर आया था। फूलपुर में 37.39 प्रतिशत तो गोरखपुर में 43 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
बीते तीन दशक में यह सबसे कम मतदान है। वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में फूलपुर में सबसे कम 38.17 और गोरखपुर में 44.27 प्रतिशत मतदान हुआ था। उपचुनाव को लेकर मतदाताओं की उदासी ने नतीजों को लेकर भाजपा, सपा, कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है। दोनों सीटों पर भाजपा और सपा प्रत्याशियों के बीच कांटे का मुकाबला माना जा रहा है।
निर्वाचन आयोग ने फूलपुर और गोरखपुर में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए स्विप के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए थे। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू सहित अन्य अधिकारियों ने भी दोनों जिलों का दौरा कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की बात की थी। इसके बावजूद वोट प्रतिशत कम ही रहा।