श्रीमती दिव्या लाल ने महिलाओ की सुरक्षा पर सवाल उठाये,उन्होंने के कहा कि दिन प्रति दिन महिलाओ पर अत्याचारों में कमी नहीं बल्कि बढ़ौतरी हो रही है |
नई दिल्ली, सी संस्था के द्वारा कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब में एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया, प्रोग्राम में उपस्थित सभी अतिथियों ने अपने अपने विषय पर प्रकाश डाला, प्रोग्राम के अध्यक्ष श्रीमती दिव्या लाल ने महिलाओ की सुरक्षा पर सवाल उठाये,उन्होंने के कहा कि दिन प्रति दिन महिलाओ पर अत्याचारों में कमी नहीं बल्कि बढ़ौतरी हो रही है |
उन्होंने कहा ये बहुत चिंता का विषय है,इस समस्या का हल सामाज की महिला स्वयं निकलने की कोशिश करें, संस्था के संरक्षक ए के लाल ने कहा कि मौजूदा वक़्त में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने महिलाओ के सुरक्षा के लिए जो काम किये है वह कबीले तारीफ है, लेकिन इन पर ठीक से काम नहीं हो पा रहा है,
प्रोग्राम का संचालन करने वाली लक्ष्मी रानी ने कहा कि सरकारों ने जो क़दम महिला सुरक्षा के लिए उठाये है उस पर सही अमल नहीं हो पा रहा है, जिसकी वजह से महिला की सुरक्षा पर सवालिया निशान आ रहा है, आमिना मिर्ज़ा ने अपनी रखते हुए कहा कि महिला सुरक्षा पर किये गए काम पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार बधाई के पात्र है, प्रोग्राम खास तौर पर राशिद नसीम सिद्दीक़ी, फैज़ान अहमद, मोहम्मद युसूफ और दीगर लोग मौजूद रहे, इस मौके पर एक पत्रिका का विमोचन भी किया गया @ सोहेल उमरी