कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को काली पूजा के लिए निमंत्रण भेजा है। मुख्यमंत्री की तरफ से निमंत्रण मिलने के बाद राज्यपाल ने कहा कि वह पूजा में भाग लेने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
राज्यपाल जगदीग धनखड़ ने शनिवार को बताया कि उन्हें और उनकी पत्नी को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ से उनके निवास पर होने वाली काली पूजा के लिए निमंत्रण आया है। उन्होंने कहा कि वह पूजा में शामिल होने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
धनखड़ ने उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में एक क्लब में एक काली पूजा का उद्घाटन करते हुए कहा कि वह 1978 से सीएम के कालीघाट निवास पर हर साल आयोजित होने वाली पूजा के लिए निमंत्रण पाने से काफी खुश है।
राज्यपाल ने बताया कि मैं मुख्यमंत्री को चिट्टी लिखी और कहा कि मैं और मेरी पत्नी आपके घर पर होने वाले भाई दूज के कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं। जिसके जवाब में मुख्यमंत्री ने लिखा कि मैं और मेरी पत्नी दोनों उनके घर पर होने वाले काली पूजा में भाग ले सकते हैं।