नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स में छूट की समयसीमा 1 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी है। 8 नवंबर से देश में 500, 1000 रुपए के नोट बंद होने के बाद से सरकार ने 24 नवंबर तक टोल टेक्स में छूट दी थी, जिसकी मियाद आज मध्यरात्रि को ख़त्म हो रही थी।
अभी बैंकों में पर्याप्त कैश नहीं पहुंचा है और लोगों को हो रही दिक्कत को देखते हुए समयसीमा बढ़ाने का फैसला किया गया है। बाकी जगह 500, 1000 रुपए के नोट गुरुवार मध्यरात्रि से नहीं चलेंगे। सरकार ने 24 नवंबर तक सरकारी अस्पतालों, दवा की दुकानों, पेट्रोल पंपों, रेलवे टिकट बुकिंग, एयरपोर्ट, सरकारी बिल जमा करने, शमशान घाटों, हाइवे टोल, एएसआई स्मारकों पर 500, 1000 रुपए के पुराने नोट चलाने की छूट दी थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद करने का ऐलान आठ नवंबर को किया था। इसके बाद 30 दिसंबर तक बैंकों में पुराने नोट जमा कराने की छूट दी गई थी। पहले 4000 रुपए की कीमत के पुराने नोट बदले जा सकते थे।
इसके बाद इस सीमा को बढ़ाकर 4500 रुपए कर दिया गया था। इसके साथ ही एटीएम से पैसे निकालने की भी सीमा तय की गई थी। इसके तहत एक दिन में केवल 2000 रुपए निकालने की छूट दी गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 2500 रुपए कर दिया गया था।
Govt extends toll tax exemption on national highways until December 1
व्