जीएसटी काउंसिल ने शनिवार को बैठक करके बाकी बचे सभी 6 प्रमुख आइटम्स पर टैक्स स्लैब की दर घोषित कर दी है। इसके अनुसार बिस्किट, फुटवियर और बिड़ी महंगी हो जाएंगी। वहीं दूसरी तरफ गोल्ड, सिल्क, कॉटन, 1000 रुपये से कम के कपड़े सस्ते हो जाएंगे। आइए आपको बताते हैं किस पर कितने फीसदी लगेगा टैक्स-
जेटली ने बताया कि बैठक में गोल्ड पर 3 प्रतिशत जीएसटी लगाने पर सहमति बन गई है। उन्होंने कहा कि तेंदू पत्ता पर 18 प्रतिशत और बीड़ी पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। इसपर सेस नहीं होगा।
इन पर नहीं लगेगा टैक्स
सिल्क और जूट, ताजा मांस, मछली, चिकेन, अंडे, दूध, दही, शहद, फल, सब्जी, आटा, ब्रेड, दवाई, स्कूल फीस
इन पर लगेगा 3 फीसदी टैक्स
गोल्ड, रत्न और आभूषण
इन पर लगेगा 5 फीसदी टैक्स
कॉटन और नेचुरल फाइबर, 1000 रुपये से कम के ब्रांडेड कपड़े, 500 रुपये से कम के फुटवियर, पैकेज फूड आइटम, कृषि में प्रयोग होने वाली मशीन
इन पर लगेगा 12 फीसदी
रेडीमेड गार्मेंट्स
इन पर लगेगा 18 फीसदी टैक्स
500 रुपये के फुटवियर, मैनमेड फाइबर, बिस्किट
इन पर लगेगा 28 फीसदी टैक्स
बीड़ी