अहमदाबाद : केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर राज्य सरकारों द्वारा वैट कम किए जाने की अपील को मानते हुए महाराष्ट्र के बाद अब गुजरात ने भी इन पर वैट में कमी की है।
मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 4 प्रतिशत वैट कम करने का फैसला किया है।
सरकार के इस फैसले के बाद राज्य में पेट्रोल जहां 2.93 रुपए सस्ता होगा वहीं डीजल 2.72 रुपए सस्ता हो जाएगा। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 80 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच चुकी हैं।
इसके बाद निशाने पर आई केंद्र सरकार ने राज्यों से अपील की थी कि वो उनके द्वारा लगाए जाने वाले वैट को कम करे।
केंद्र की अपील के बाद सबसे पहले महाराष्ट्र ने वैट में कमी की घोषणा की थी।