गुजरात के आणंद जिले के खमभट इलाके में रविवार को सांप्रदायिक हिंसा हो गई। यहां के अकबरपुरा में भड़की हिंसा में 30 घरों और दुकानों को आग लगा दिया गया। इस दौरान 13 लोग घायल हो गए।
सूत्रों के अनुसार, हिंसा के दौरान गाड़ियों में तोड़-फोड़ की गई, जिसमें दो पहिया, चार पहिया और ऑटोरिक्शा भी शामिल रहे। इस इलाके में पूर्व में भी हिंसा की कई घटनाएं हो चुकी हैं। रविवार को दोपहर पत्थरबाजी के बाद हिंसा भड़क गई।
आणंद जिले की इन्चार्ज खेड़ी की एसपी दिव्या मिश्र ने बताया, ‘स्थिति अब नियंत्रण में है।’ उन्होंने बताया कि घायलों में से एक की स्थिति गंभीर है। रैपिड ऐक्शन फोर्स की एक कंपनी को तैनात कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट और प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिंसा दोपहर में शुरू हुई। स्थानीय पुलिस को भीड़ से निपटने में काफी मुश्किल का सामना करा पड़ा। इस दौरान स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस को करीब 30 आंसू गैल के गोले दागने पड़े।