लखनऊ: अशोक चंदेल की विधानसभा सदस्यता खत्म होने के बाद खाली हुई उत्तर प्रदेश की हमीरपुर सीट पर बीजेपी ने फिर अपना कब्जा जमा लिया। हमीरपुर उपचुनाव में भाजपा के युवराज सिंह ने समाजवादी पार्टी के मनोज प्रजापति को मात दी। जबकि बसपा के नौशाद अली तीसरे और कांग्रेस पहले की तरह फिर से चौथे नंबर पर रही। वहीं, हमीरपुर उपुचनाव के नतीजे आने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी पर ईवीएम में धांधली करने का आरोप लगाया।
मायावती ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए और हमीरपुर उपचुनाव के नतीजों पर सवाल उठाए। मायावती ने कहा, ‘बीजेपी द्वारा ईवीएम आदि की धांधली से चुनाव परिणाम को प्रभावित करने का क्रम यूपी के हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में भी जारी रहा जबकि बारिश के कारण इनके वोटर निकले ही नहीं थे, यह सभी जानते हैं। अगर इनकी नीयत में खोट नहीं था तो सभी 12 सीटों पर एकसाथ उपचुनाव क्यों नहीं कराया गया?’ बसपा प्रमुख ने कहा कि हमीरपुर उपचुनाव में बीएसपी को धांधली के तहत तीसरे नम्बर पर ढकेल कर अब अन्य 11 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के मनोबल को गिराने की साजिश है, जो कतई सफल नहीं होने वाली है।
1. बीजेपी द्वारा ईवीएम आदि की धांधली से चुनाव परिणाम को प्रभावित करने का क्रम यूपी के हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में भी जारी रहा जबकि बारिश के कारण इनके वोटर निकले ही नहीं थे, यह सभी जानते हैं। अगर इनकी नीयत में खोट नहीं था तो सभी 12 सीटों पर एकसाथ उपचुनाव क्यों नहीं कराया गया?
— Mayawati (@Mayawati) September 27, 2019
मायावती ने कहा कि बीएसपी जनसहयोग से इस नियोजित षडयंत्र का मुंहतोड़ जवाब जरूर देगी। मायावती ने बीएसपी के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे हमीरपुर के एक रिजल्ट से कतई मायूस ना हों बल्कि और ज्यादा तैयारियों के साथ अगले माह होने वाले विधानसभा उपचुनावों के लिए पूरे जी-जान से काम करें, ताकि ऐसी साजिशों को नाकाम किया जा सके। उन्होंने कहा कि ईवीएम की रखवाली पर भी कड़ी नजर जरूर रखें।
हमीरपुर उपचुनाव में भाजपा के युवराज सिंह को 74168 वोट हासिल हुए और समाजवादी पार्टी के मनोज प्रजापति को 56397 वोट मिले। जबकि तीसरे स्थान पर रहे बहुजन समाज पार्टी के नौशाद अली को 28749 और कांग्रेस के हरदीपक निषाद को 16083 वोट मिले। यहां पर कुल 149094 मतों में से नोटा पर 2290 लोगों ने बटन दबाया। इस तरह भाजपा प्रत्याशी युवराज सिंह ने 17771 वोट से जीत दर्ज की।