श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में रविवार को मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकी मार गिराए। इस दौरान एक जवान जख्मी हो गया, जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इससे पहले उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा से सटे यच्लडारा (कुपवाड़ा) में शनिवार को हुई मुठभेड़ में सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस दौरान एक आतंकी भी मारा गया था।
जानकारी के अनुसार, दोपहर बाद सेना की 21 आरआर, छह आरआर और राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) के एक संयुक्त कार्यदल ने यच्लडारा में खुरमोरा गांव में तलाशी अभियान चलाया। सुरक्षाबलों को गांव में चार से पांच आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जो हाल ही में सरहद पार से घुसपैठ कर आए थे।
गांव की तरफ जवानों को आते देख आतंकी निकटवर्ती जंगल में छिप गए और जवानों के आते ही स्वचालित हथियारों से हमला बोल दिया। इसमें एक जवान घायल हो गया। अपने घायल साथी को तुरंत अस्पताल पहुंचाने का बंदोबस्त करते हुए अन्य जवानों ने जवाबी फायर किया। इसके बाद वहां शुरू हुई मुठभेड़ में देर रात तक एक आतंकी के मारे जाने की सूचना मिली।