खंडवा :विश्व प्रसिद्ध हनुमंतिया टापू पर एक दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पैराग्लाइडिंग करते समय अचानक पैराग्लाइडर की मशीन टूट कर गई गई। यह हादसा हनुमंत्या टूरिस्ट कंपलेक्स में मोटर पैराग्लाइडिंग करते वक्त हुआ। इवेंट कंपनी के पायलट और एक पर्यटक की ढाई सौ मीटर ऊंचाई से गिरने से दोनों की मुंदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाते वक्त मौत हो गई। मामला बड़ा गंभीर है इसमें प्रथम दृष्टया इवेंट कंपनी की लापरवाही नजर आ रही है।इधर जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मजिस्ट्रीयल इन्क्वायरी के आदेश जारी कर दिए।
लगभग दो माह से जारी हनुवंतिया जल महोत्सव में आज अचानक एक हादसा हो गया। पैरा ग्लाइडिंग के दौरान ग्लाइडर की मोटर टूट कर गिरने से दो लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है की लगभग ढाई सौ मीटर ऊंचाई से गिरने से भालचंद्र डांगी पिता रामप्रताप डांगी उम्र 36 निवास राजगढ़ और गजपाल सिंह राजपूत पिता सुरेंद्र सिंह बूढ़ामांगलियां जिला पालिया की मुंदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाते वक्त मौत हो गई।
मजिस्ट्रियल इन्क्वायरी के आदेश
बुधवार को हनुवंतिया जल महोत्सव में पैरा ग्लाइडिंग के दौरान हुई दुर्घटना के संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अनय द्विवेदी ने मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए है। अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे ने बताया कि एसडीएम पुनासा इस मामले की विस्तृत जांच करेंगे कि यह घटना किन परिस्थितियों में हुई। इस घटना से संबंधित कोई तथ्य, साक्ष्य, जानकारी, फोटो या वीडियो किसी व्यक्ति के पास उपलब्ध हो तो वो उसे एसडीएम पुनासा को तत्काल उपलब्ध करा सकते है, ताकि घटना की जांच में मदद मिल सके। घटना के संबंध में तथ्यात्मक जानकारी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर भी एसडीएम पुनासा को दी जा सकती है।
बतादें की हनुवंतिया जल महोत्सव की शुरुआत 5 साल पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी। तभी से लगातार इसका आयोजन होता आ रहा हैं। कयास लगाए जा रहे है कि 22 जनवरी को खंडवा प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह हनुवंतिया आ सकते हैं।
समाजसेवी सुनील जैन बताया कि हनुवंतिया पर्यटन स्थल पर बुधवार शाम एक दुखद घटना हुई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ट्विट कर कहा कि खण्डवा के हनुवंतिया में हुई पैरा मोटरिंग दुर्घटना में दो अमूल्य जिंदगियों के असमय काल कवलित होने के समाचार से बहुत दुख पहुंचा है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ऊं शांति! सांसद नंदकुमारसिंह चौहान एवं विधायक नारायण पटेल ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए शोक व्यक्त किया है।