हरदा– मध्य प्रदेश के हरदा में 16 अप्रैल को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर दो यूवक व एक यूवती ने राजस्थान के एक ड्राइवर के साथ लूट की थी और ड्राइवर के साथ मारपीट कर सफेद रंग की स्विफ्ट कार, मोबाइल और नकदी 7 हजार रूपये लूट कर फरार हो गए थे पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी थी जिसमे हरदा पुलिस को राजस्थान व महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने तीन लुटेरे जिसमे दो यूवक और एक महिला शामिल है गिरफ्तार कर लिया है ।
एएसपी हरदा किरणलता किरकट्टा ने तेज़ न्यूज़ को बताया की राजस्थान के ड्राइवर राजेंद्र शर्मा निवासी ग्राम गाडरी खेड़ा जिला चितौड़गढ़ के साथ लूट लूट की घटना 16 अप्रैल को हुई थी ड्राइवर टेक्सी कार में दो युवक और एक युवती को चित्तोड़ से लेकर भोपाल के लिए निकला था कार में सवार युवको ने चाय में नशीली दवा पिलाकर ड्राइवर को बेहोश कर दिया था होश आने पर जब ड्राइवर ने विरोध किया तो आरोपियों ने चाकू से वार कर हरदा के पास कुसिया गाँव के पास फेककर चले गए थे ।
घायल ड्राइवर ने बताया की आरोपी उसकी सफेद रंग की स्विफ्ट कार मोबाइल और नकदी 7 हजार रूपये लूट कर फरार हो गए घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है ड्राइवर के शारीर पर चाकू के वॉर से पांच जगह चोट पहुंचाकर घायल कर दिया है हरदा जिले की हंडिया थाने की पुलिस जांच में जुटी थी आरोपियों के राजस्थान के पते व काल डिटेल के आधार पर इन्हे पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है । पकडे गए आरोपी में हिमांशुल, अंकुश व अस्मिता शामिल है जिसमे हिमांशुल, अस्मिता पति पत्नी है व अंकुश अस्मिता का भाई । रिपोर्ट @ अब्दुल समद