हरदा– मध्य प्रदेश के हरदा जिले में पुलिस ने प्रदेश में अपनी तरह का पहला और एक नया प्रयोग शुरू किया है। इस प्रयोग के बाद फरियादी को बार-बार पुलिस थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि कम्लेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम के नाम से शुरू किये गए नवाचार से थाने आने वाले फरियादी को राहत मिलेगी। इस प्रयोग से थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद खुद पुलिस कार्रवाई की जानकारी फरियादी को देगी।
एसपी के मुताबिक, पुलिस थाने से जांचकर्ता अधिकारी तीन दिनों के भीतर फरियादी को कार्रवाई की जानकारी देगा। आमतौर पर फरियादी को कार्रवाई की जानकारी के लिए थाने के चक्कर काटने पड़ते थे।
नए सिस्टम के तहत एफआईआर दर्ज करने के तीन दिन के भीतर जांच अधिकारी फरियादी को फोन कर या लिखित व मौखिक में केस के स्टेट्स की जानकारी देना होगी।
नए सिस्टम के तहत हर 15 दिन में जांच अधिकारी को केस के बारे अपडेट जानकारी देना होगी।
जांच अधिकारी एक पर्सनल डायरी में केस से जुड़ी सारी जानकारी रखेगा।
फरियादी को जितनी बार भी केस से जुड़ी जानकारी दी, इसका उल्लेख केस डायरी और टीआई के पास रिकॉर्ड में भी करना जरूरी होगा।
एसडीओपी या सीएसपी स्तर के अधिकारी उनके कार्यक्षेत्र के तहत आने वाले थानों में कोई भी तीन केस की आकस्मिक जांच करेंगे।
एसपी ने बताया की इस प्रयोग के कारण आम लोगों को राहत मिलेगी. वहीं, सीनियर अधिकारी को भी प्रकरणों की मॉनिटरिंग में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि यह प्रयोग शुरूआती दौर में है। समय-समय पर जरूरत के हिसाब से बदलाव कर इसे और बेहतर बनाया जाएगा।